निःशुल्क ‘सर्वश्रेष्ठ गृह उद्यान प्रतियोगिता’ की अंतिम तिथि अब 10 दिसंबर 2025....
- ANIS LALA DANI

- 4 days ago
- 1 min read

पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
प्रकृति की ओर सोसायटी के अध्यक्ष मोहन वर्ल्यानी एवं सचिव निर्भय धाडीवाल ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि सोसायटी द्वारा आयोजित निःशुल्क गृह उद्यान प्रतियोगिता की अंतिम तिथि, जो पूर्व में 5 दिसंबर निर्धारित थी, प्रतिभागियों के अनुरोध पर बढ़ा दी गई है।
प्रतिभागियों ने बताया कि इस वर्ष असमय वर्षा के कारण उद्यान तैयारियों में विलंब हुआ, जिसके मद्देनज़र सोसायटी ने अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 10 दिसंबर 2025 कर दी है।
प्रतियोगिता की श्रेणियाँ:
बड़ा उद्यान मझोला उद्यान छोटा उद्यान छत पर बागवानी
सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ग्रीन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा तथा बेबीलॉन कैपिटल द्वारा गिफ्ट कूपन भी प्रदान किए जाएंगे।
पंजीयन प्रक्रिया:प्रतिस्पर्धी अपने पूरा नाम,पता उद्यान के 4 फोटोग्राफ 1 मिनट का वीडियो उपरोक्त सभी सामग्री 10 दिसंबर 2025 तक व्हाट्सएप नंबर 6265783779 पर भेजकर पंजीयन करवा सकते हैं।





.jpg)







