फिरौती मांगने वाला इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार...
- ANIS LALA DANI

- Jan 8, 2024
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
हरदोई - व्यवसायी का अपहरण करने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस का ऑपरेशन स्वफाय जारी है. अपहरण के उसी मामले में 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में सोमवार को पुलिस अभियान में बाराबंका के एक सजायाफ्ता अपराधी को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान उनके बाएं पैर में गोली लग गई और उनकी तरफ से जवाबी फायरिंग में संडीला थाने में तैनात एक एसआई और एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गए |
इस मामले में 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले सबसे बड़े अपराधी साबिर पुत्र मोहम्मद इसराफिल निवासी पी/780 भिटारी पीर थाना बटावन बाराबंकी क्षेत्र की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। विशेष बल और निगरानी टीम के अलावा पूरे इलाके की पुलिस को भी तैनात किया गया था. साबिर पर 25 हजार रुपये का इनाम था। सोमवार को संडीला कस्बे के बस स्टैंड तिराहा पर चेकिंग की गई। इसी दौरान साइकिल सवार इनामी बदमाश संडीला-औरास मार्ग पर सुंबाच के पास जा रहा था।
इसकी जानकारी होते ही SHO संडीला नित्यानंद सिंह, SHO कासिमपुर विजेंद्र सिंह व SOG/SWAT टीम लीडर ब्रजेश मिश्रा व सर्विलांस टीम लीडर आशीष सिंह ने अपनी-अपनी टीमों के साथ घेराबंदी कर दी. इसी बीच वहां से गुजर रहे एक साइकिल सवार ने खुद को पुलिस से घिरा पाया और गोली चलानी शुरू कर दी |





.jpg)







