Stock Market Crash: देखते ही देखते बिखर गया शेयर बाजार... इन 10 शेयरों ने कराया तगड़ा घाटा, वोडाफोन 14% टूटा
- Altamash Dani
- Feb 28, 2024
- 1 min read
Share Market Crash: शेयर बाजार में बुधवार को आई तगड़ी गिरावट के बीच लार्ज कैप और मिड कैप दोनों ही कंपनियों के शेयर भरभराकर टूटे. टेलीकॉम कंपनी Voda-Idea Share 13.88 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 13.65 रुपये पर बंद हुआ.
सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा तो निफ्टी 250 अंक फिसलकर हुआ बंद...
शेयर बाजार (Stock Market) के लिए बुधवार को दिन बेहद खराब रहा. हरे निशान पर खुलने के बाद बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) कारोबार खत्म होते-होते धराशायी हो गए. बीएसई का सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा फिसला, जबकि एनएसई का निफ्टी इंडेक्स करीब 250 अंक फिसलकर क्लोज हुआ. Stock Market Crash होने के साथ ही लार्ज कैप और मिड कैप कंपनियों के 10 शेयर बुरी तरह लुढ़के और अपने निवेशकों का तगड़ा घाटा करा दिया.