B.ED सहायक शिक्षकों के समायोजन को लेकर पूर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का बयान...
- ANIS LALA DANI
- Apr 30
- 1 min read
B.ED सहायक शिक्षकों के समायोजन को लेकर पूर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का बयान
शिक्षकों के आगे बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी...
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
अलग-अलग स्कूलों में जहां पद खाली थे वहां कांग्रेस की सरकार ने शिक्षकों को नियुक्त किया था...

कांग्रेस कार्यकाल में हुई B.Ed सहायक शिक्षकों की 2600 से ज्यादा नियुक्तियों को भाजपा ने रद्द किया... 6 महीने से लगातार शिक्षक परेशान रहे.. आर्थिक रूप से भी शिक्षकों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा... इसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया.. सरकार को पहले ही फैसला ले लेना चाहिए था... इतनी परेशानी शिक्षकों को नहीं होती...