SSB ने नेपाली तस्कर को इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले के साथ किया गिरफ्तार...
- ANIS LALA DANI
- Dec 8, 2023
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
बहराइच- बहराइच जिले के रुपईडीहा भारत- नेपाल बॉर्डर की करीब सौ से अधिक किलोमीटर की खुली सीमा से तस्करी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वन्य जीव मादक पदार्थ से लेकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खाद तक की तस्करी होती रही है। एसएसबी ने नेपाली तस्कर को भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले के साथ गिरफ्तार किया है।
भारत नेपाल बॉर्डर पर बहराइच जिले की करीब 94 किलोमीटर खुली सीमा पुलिस और एसएसबी जवानों के लाखों प्रयास के बावजूद भी इन खुली सीमा से तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। गस्त के दौरान एसएसबी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसएसबी ने एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से भारी मात्रा में मोबाइल डिस्प्ले बरामद किया है।डिस्प्ले की कीमत लगभग 3.6 लाख रुपए बताई जा रही है। एसएसबी ने पूछताछ के बाद आरोपी को कस्टम विभाग के हवाले कर दिया है।
3.6 लाख रुपए के मोबाइल डिस्प्ले के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार. युवक की पहचान नेपाल के टंगपसरी गांव निवासी युनुस अहमद के रुप में हुई है। बरामद डिस्प्ले की कीमत लगभग 3.6 लाख रुपए है। अभियुक्त को पूछताछ के बाद कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है। उप कमांडेंट बोले- गस्त के दौरान नेपाली तस्कर गिरफ्तार |
एसएसबी 42वीं वाहिनी के उप कमांडेंट अनिल कुमार यादव ने बताया कि बुधवार की शाम एसएसबी का दल सीमा पर गश्त कर रहा था। इस दौरान पिलर संख्या 651/18 से नेपाल की ओर एक संदिग्ध युवक जाता दिखा। जिसे दौड़ा कर एसएसबी जवानों ने पकड़ा और उसकी तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से 720 मोबाइल डिस्प्ले बरामद हुए।