साउथ कोरिया की संसद ने कुत्ते के मांस को बैन करने के लिए किया बिल पास...
- ANIS LALA DANI

- Jan 16, 2024
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
साउथ कोरिया की संसद ने कुत्ते के मांस को बैन करने के लिए बिल पास कर दिया है. इससे कुत्ते के मांस के सेवन और इसके व्यापार पर रोक लगेगी. इस विवादास्पद प्रथा को समाप्त करने के लिए कई साल से देश में बहस छिड़ी हुई है. नेशनल असेंबली की करसपॉन्डेंड कमिटी के अनुसार, बिल के कानून बनने के बाद कुत्ते के मांस से बनने वाले फूड प्रोडक्ट के वितरण और बिक्री पर प्रतिबंध लग जाएगा. हालांकि जो लोग कुत्ते का मांस या इससे जुड़ी किसी और चीज का सेवन करते हैं, उन्हें सजा नहीं दी जाएगा. इससे साफ पता चलता है कि कानून का असर उन लोगों पर पड़ेगा, जो इससे जुड़ा व्यापार करते हैं.





.jpg)








