स्लग राज्य सरकार से नाराज चल रहे हैं छत्तीसगढ़ समर्थन मूल्य धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ...
- Altamash Dani
- Sep 26, 2024
- 1 min read
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-

रायपुर |स्लग राज्य सरकार से नाराज चल रहे हैं छत्तीसगढ़ समर्थन मूल्य धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ 18 सितंबर से है हड़ताल पर अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर ऑपरेटर कहा धान खरीदी के साथ-साथ किसान पंजीयन होगा प्रभावित...
एंकर बीते 18 सितंबर से छत्तीसगढ़ समर्थन मूल्य धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं जहां धान खरीदी कंप्यूटरिकरण वर्ष 2007 से डाटा एंट्री ऑपरेटर विगत 17 वर्षों से कार्यरत है समर्थन मूल्य धान खरीदी के तहत धान उपार्जन केदो में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर का विभाग अभी तक तय नहीं किया गया है ना ही इन्हें नियमितीकरण किया गया है जिसकी मांग है वही नवीन वित्त निर्देश 22 2023 के अनुसार संविदा वेतनमान में 27% वृद्धि का लाभ प्रदान किया जा रहा है मगर इन्हें वंचित किया गया है जिसे लेकर नाराज है और सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं वही आगे उन्होंने कहा है की मांग पूरी नहीं होगी तो आंदोलन निरंतर जारी रहेगा