स्लग_ वनबंधु परिषद बैठक....
- ANIS LALA DANI

- Jul 12
- 1 min read
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की कलम से:-
एंकर _ वनबंधु परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक एवं वार्षिक आमसभा का आयोजन राजधानी रायपुर स्थित जैनम भवन में प्रारंभ हुआ... देश के 46 चैप्टर और सब चैप्टर से लगभग 300 पदाधिकारी छत्तीसगढ़ पहुंचे है... जहां वे प्रदेश की संस्कृति, लोककला एवं पर्यटन स्थल से परिचित होंगे।

वी ओ _ आयोजन में रामेश्वर लाल काबरा भी उपस्थित रहेंगे एवं आयोजन को सफल बनाने के लिए रायपुर चैप्टर सहित बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग सब चैप्टर के पदाधिकारियों के साथ 10 से अधिक व्यवस्था समिति बनाई गई है।

...बता दें कि वनबंधु परिषद का प्रमुख कार्य वनवासी क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक विकास को बढ़ावा देना है। यह संगठन विशेष रूप से आदिवासी समुदायों के बीच शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने पर केंद्रित है...
बाइट_ दीपक भीमसरिया, कार्यकारी अध्यक्ष, रायपुर चैप्टर, वनबंधु परिषद
फीड_ FTP से





.jpg)







