राजधानी रायपुर को स्वच्छ,सुंदर और स्वस्थ शहर बनाने के लिए 3 मार्च को एस के रायपुर मैराथन का आयोजन किया जा रहा है...
- Altamash Dani
- Mar 2, 2024
- 1 min read
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
स्लग - एस के मैराथन
एंकर - राजधानी रायपुर को स्वच्छ,सुंदर और स्वस्थ शहर बनाने के लिए 3 मार्च को एस के रायपुर मैराथन का आयोजन किया जा रहा है.....जिसमें हजारों की संख्या में रायपुर वासी भाग लेंगे और 21 किमी,10 किमी और 3 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का हिस्सा बनेंगे....मैराथन की शुरुआत रायपुर के मरीन ड्राइव स्प्री वाक से की जाएगी.... जिसे फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी....मैराथन के जरिए रायपुर वासी शहर को सबसे स्वच्छ,सुंदर और स्वस्थ बनाने के साथ ही महिला स्वास्थ्य के अवेयरनेस के लिए दौड़ लगाएंगी.... मैराथन का आयोजन एस के फाइनेंस द्वारा किया जा रहा है.
बाइट - मुकेश मिश्रा, सीईओ रायपुर मैराथन.....





.jpg)








