शिवसेना छत्तीसगढ़ ने धर्मान्तरण कि रोकथाम व फटाका फैक्टरी व दुकानदारों को शहर से दूर रखने रायपुर कलेक्टर व एस पी को सौंपा ज्ञापन....
- ANIS LALA DANI
- Feb 8, 2024
- 1 min read
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की कलम से:-
शिवसेना छत्तीसगढ़ ने धर्मान्तरण कि रोकथाम व फटाका फैक्टरी व दुकानदारों को शहर से दूर रखने हेतु रायपुर कलेक्टर व एस पी महोदय को ज्ञापन दिया गया ।
आज दिनांक 8 फरवरी को रायपुर जिले के आसपास के क्षेत्रों में हो रहे धर्मान्तरण कि रोकथाम व फटाखा फैक्ट्री व दुकानों कि जाँच बाबत ज्ञापन दिया गया। आज ज्ञापन में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव रेसम जांगड़े, प्रदेश समन्वयक कृष्णा यादव,रायपुर प्रवक्ता हिमांशु शर्मा, कमलाकर यादव,नेहा तिवारी,अभिषेक त्रिपाठी, अमित विश्वकर्मा आदि उपस्थित हुवे ।