सेंसेक्स 72,000 के पार-निफ्टी 21763 तक पहुंचा....इसमें चल रही उछाल
- ANIS LALA DANI

- Jan 8, 2024
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
घरेलू शेयर बाजार के लिए नए कारोबारी हफ्ते की ओपनिंग अच्छे संकेत लेकर आई है. शेयर बाजार की तेजी में मिडकैप, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की तेजी से सहारा मिल रहा है. बैंक निफ्टी हालांकि बाजार खुलते ही फिसल गया है पर फार्मा शेयरों की अच्छी तेजी से बाजार को जोश मिला है.
कैसी रही बाजार की ओपनिंग....
बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 87.10 अंक या 0.12 फीसदी की ऊंचाई के साथ 72,113 पर खुला है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 36.80 पॉइंट्स या 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 21,747 के लेवल पर ओपन हुआ है.





.jpg)








