रोटरी क्लब ऑफ रायपुर क्वींस एवं रोटरी क्लब ऑफ रॉयल रायपुर....
- ANIS LALA DANI

- Jul 1
- 1 min read

पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की कलम से:-
"कोई अपना सा हो" काश फाउंडेशन के साथ मिलकर थैलेसीमिया एवं सिकलसेल से पीड़ित बच्चों के लिए एक Mega Blood Donation Camp का आयोजन कर रहे हैं....
रोटरी क्लब ऑफ रायपुर क्वींस एवं रोटरी क्लब ऑफ रॉयल रायपुर, "कोई अपना सा हो" काश फाउंडेशन के साथ मिलकर थैलेसीमिया एवं सिकलसेल से पीड़ित बच्चों के लिए एक Mega Blood Donation Camp का आयोजन कर रहे हैं।
काश फाउंडेशन एक ऐसी संस्था है जो थैलेसीमिया और सिकलसेल से जूझ रहे बच्चों के लिए निःशुल्क रक्त की व्यवस्था करती है। इन बच्चों को हर 15 दिन में रक्त की जरूरत होती है और यही रक्त उनके जीवन की डोर बना रहता है।

रक्त अमृत क्या है?
जब आप निःस्वार्थ भाव से रक्तदान करते हैं और वह रक्त किसी ऐसे मासूम तक पहुँचता है जो इसके बिना जिंदा नहीं रह सकता - तब वह सिर्फ रक्त नहीं, "रक्त अमृत" बन जाता है।
आप सभी से निवेदन है कि इस मानवीय सेवा में भाग लें।

2 जुलाई को आइए, और अपने रक्त से किसी जीवन को अमृत दीजिए।
क्योंकि आपका 15 मिनट, किसी की पूरी ज़िंदगी बन सकता है।
रक्त दें - अमृत बनाएं।
Donate Blood, Create Rakta Amrit.





.jpg)







