रायपुर में राजस्व वसूली अभियान, बड़े बकायादारों यहां पहुंचे अफसर......
- ANIS LALA DANI

- Dec 31, 2023
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
रायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर के राजस्व विभाग की टीम इन दिनों सभी 10 जोनों राजस्व वसूली अभियान में जुटी हुई है, रोजाना बड़े बकायादारों से बकाया राजस्व की वसूली करने कुर्की वारंट की कार्यवाही कर रही है |
जोन 1 कमिश्नर एनआर चंद्राकर के नेतृत्व में जोन सहायक राजस्व अधिकारी प्रेमचंद की उपस्थिति में जोन 1 के नेता कन्हैया लाल बाजारी वार्ड क्रमांक 15 के बड़े बकायादार भवन स्वामी अशोक कुमार अग्रवाल एवं अनिल कुमार अग्रवाल ने अपने दो निजी भवनों की कुल सम्पूर्ण बकाया राशि रुपए 4,73,535 का एकमुश्त भुगतान कुर्की वारंट जारी करने के तत्काल पश्चात स्थल पर ही नगर निगम जोन 1 के राजस्व विभाग की टीम को कर दिया |





.jpg)







