आवासीय छात्रावास में रामसागरपारा - जवाहर नगर अग्रवाल मोहल्ला समिति ने बच्चों को खाद्य सामग्रीय भेट की।
- ANIS LALA DANI

- Jun 25, 2024
- 1 min read
पत्रकार अमृतेश्व सिंह की क़लम से:-
24 जून 2024। आवासीय छात्रावास में रहने वाले बच्चों के लिये रामसागरपारा मोहल्ले की महिला मण्डल के नेतृत्व में वहाँ रहने वाले बच्चों के लिये खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर महिला मंडल अध्यक्ष माया मुरारका, महामंत्री ममता अग्रवाल, मोहल्ला महिला संयोजिका बॉबी जैन, सहसंयोजिका ज्योत्सना अग्रवाल, संगठन मंत्री शशि अग्रवाल, मंत्री संजू अग्रवाल, पूर्व संयोजक एवं कार्यकारिणी सदस्य संजय अग्रवाल, मोहल्ले के वर्तमान संयोजक आयुष अग्रवाल, सह संयोजक बजरंग अग्रवाल, महिला मण्डल प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति अग्रवाल, मोहल्ले की स्वेता अग्रवाल, सपना अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, आवासीय बाल आश्रम के छात्रावास अधीक्षक संदीप तिर्की के अलावा मोहल्ला समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।





.jpg)














