ओम माथुर से की मुलाकात रमन सिंह ने....
- ANIS LALA DANI

- Jan 8, 2024
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
रायपुर - विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने प्रदेश बीजेपी प्रभारी ओम माथुर से मुलाकात की। X पोस्ट में बताया कि इस दौरान प्रदेश से जुड़े विभिन्न विषयों पर उनसे सार्थक संवाद हुआ। लोकसभा की सभी 11 सीटें जीतेंगे - 2023 विधानसभा में बड़ी जीत के बाद माथुर का दावा है कि इस बार लोकसभा की सभी 11 सीटें जीतेंगे। माथुर ने इशारा किया कि कोई जरूरी नहीं है कि सभी 11 नए चेहरे हों, विधानसभा की तरह अनुभव और युवा का मिश्रण होगा। टिकट का केवल एक ही फार्मूला होगा, जो जीतने योग्य होगा उसे ही टिकट दी जाएगी।





.jpg)







