रायपुर_कांग्रेस बैठक अपडेट.... कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म
- ANIS LALA DANI
- Feb 24
- 1 min read

पत्रकार नावैज़ अहमद खान की क़लम से:-
रायपुर_कांग्रेस बैठक अपडेट
कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म
नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा,
विधायक दल की बैठक में विधायकों के अलावा पीसीसी चीफ
सभी मंत्रीगण विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे
यह दूसरा बजट सत्र है
पहले बजट में साय सरकार ने जो वादे किए थे वो पूरा नहीं हुए
चाहे पीएम आवास हो, चाहे रोजगार हो
चाहे नक्सल का मुद्दा हो
आम जनता और महिलाओं के साथ लूट खसोट जारी है, प्रशासन चुप्पी साधे हुए है
किसानों की बिजली कटौती समेत कई मुद्दे है
काम रोको का प्रस्ताव भी लाने की तैयारी
हर दिन के लिए अलग अलग स्ट्रैटजी
सदन से सड़क तक घेरने की बनी रणनीति