कृष्णा पब्लीक स्कूल कोमना के वार्षिक उत्सव में सम्मिलित हुए रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा...
- ANIS LALA DANI

- Jan 31, 2024
- 1 min read
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
इस अवसर पर भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय, महासमुंद विधायक योगेश्वर राजु सिन्हा एवं श्रद्वेय गुरूजी सदन तिवारी की उपस्थिति रही।
मिश्रा ने वार्षिक उत्सव में शिक्षक/शिक्षिकाओं, छात्र/छात्राओं एवं अभिवावकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अंधकारमय है, बच्चों को उचित शिक्षा देना आज के युग में बहुत जरूरी है और माता पिता ही बच्चों के प्रथम गुरू है क्योकि बच्चे मिट्टी की तरह होते है
जिस तरह कुम्हार मिट्टी को अपनी मनचाही आकार देकर उसका स्वरूप बदल सकता है उसी तरह माता पिता एवं शिक्षक जन बच्चों को उचित शिक्षा देकर उनका भविष्य संवार सकते है।
किसी भी क्षेत्र में सफलता एवं तरक्की के लिए शिक्षा ही एक मात्र साधन है। आज के युग में शिक्षा बिना कोई भी व्यक्ति एक कदम आगे नही चल सकता है। साथ ही मिश्रा ने सभी का आभार एवं अभिनंदन व्यक्त किया।





.jpg)
























