आज पहुंचेगी छत्तीसगढ़....राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा
- ANIS LALA DANI

- Feb 8, 2024
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़:-
रायपुर- राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज छत्तीसगढ़ पहुंचेगी. इस यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. न्याय यात्रा दोपहर 12 बजे रायगढ़ के रेंगारपाली पहुंचेगी. यहां झंडा आदान प्रदान कर आमसभा का आयोजन किया जाएगा. दो दिनों तक यात्रा को विराम देने के बाद 11 फरवरी को न्याय यात्रा सक्ति रवाना होगी, जो कोरबा होते हुए सरगुजा फिर बलरामपुर जाएगी. इस यात्रा में पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत बडी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे.





.jpg)








