प्रधानमंत्री फसल बीमा कटाई का प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी.....
- ANIS LALA DANI
- Jan 18, 2024
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
डूंगरपुर - राजस्व मण्डल राजस्थान, अजमेर के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की क्रियान्विति के लिए मौसम रबी 2023-24 के लिए पटवार तहसील स्तरीय प्रयोग सम्पादित करवाने के लिए फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण उपखण्ड अधिकारी की देखरेख में आयोजित किए जाएंगे।अतिरिक्त जिला कलेक्टर गितेश मालवीय ने बताया कि 23 जनवरी को प्रातः 11 बजे तहसील क्षेत्र सागवाड़ा, गलियाकोट व ओबरी का प्रशिक्षण स्थल पंचायत समिति सभाकक्ष सागवाड़ा, 24 जनवरी को तहसील क्षेत्र आसपुर व साबला का प्रशिक्षण स्थल पंचायत समिति सभाकक्ष, आसपुर, 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे तहसील क्षेत्र बिछीवाड़ा व गामड़ी अहाड़ा का प्रशिक्षण स्थल पंचायत समिति सभाकक्ष, बिछीवाड़ा, 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे तहसील क्षेत्र सीमलवाड़ा, झौंथरी व चिखली का प्रशिक्षण स्थल पंचायत समिति सभाकक्ष, सीमलवाड़ा तथा 31 जनवरी को तहसील क्षेत्र डूंगरपुर, दोवड़ा व पालदेवल का प्रशिक्षण स्थल सांख्यिकी सभाकक्ष, डूंगरपुर में आयोजित किए जाएंगे।
प्रशिक्षण में उपखण्ड स्तर के अधीन उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार (भू.अ.), तहसीलदार, नायब तहसीलदार, ऑफिस कानूनगो, भू-अभिलेख निरीक्षक, पटवारी, कृषि विभाग के सहायक निदेशक, कृषि सहायक अधिकारी, सांख्यिकी कार्यालय के समस्त ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी एवं सांख्यिकी निरीक्षक संबंधित पंचायत समिति के प्रगति प्रसार अधिकारी एवं संबंधित कृषि पर्यवेक्षक को आवश्यक रूप से सम्मिलित होने के निर्देश दिए हैं। प्रशिक्षण जिनेश भट्ट सहायक सांख्यिकी अधिकारी, दीपक कुमार दवे सहायक सांख्यिकी अधिकारी द्वारा दिया जाएगा।