कांग्रेस की बैठक के बाद प्रेस वार्ता।प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज प्रेस वार्ता को कर रहे संबोधित..
- ANIS LALA DANI
- Feb 28
- 1 min read
कांग्रेस की बैठक के बाद प्रेस वार्ता।
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज प्रेस वार्ता को कर रहे संबोधित,
प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू भी मौजूद,
ED के कार्रवाई को लेकर कर रहे प्रेस वार्ता,
रिपोर्टर- नवैज़ अहमद खान की कलम से:-
कांग्रेस भवन आकर चार बिंदु पर जानकारी माँगी गई, हमने जवाब चारों बिंदुओं पर तैयार किया, इतिहास में पहली बार किसी पार्टी कार्यालय में आकर नोटिस देती है,
फिर भी हमारे महामंत्री और टीम ने सभी सवालों के जवाब दिया, लेकिन सवाल यह है की जब नोटिस दिया गया तो महामंत्री को सूबे 10:30 से रात 7:30 बजे तक बैठा कर पुछताज किया गया, हम ED का पूरा सहयोग कर रहे है, उसके बावजूद देर रात तक बैठा कर रखा गया, और उनसे पर्सनल पूछताछ ज़्यादा की गई, सुकमा कार्यालय की जानकारी लेने के बजाए व्यक्तिगत रूप से जानकारी ली गई, सीधा सीधा किसी भी बहाने बुलाकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को डराया जा रहा है, बार-बार यह कहा जा रहा था की आप के अध्यक्ष नहीं आये, साफ़ तौर से बीजेपी डरी हुई है इस लिए इस तरह से किया जा रहा है |