भारतीय सेना की पहली महिला सूबेदार बनी प्रीति रजक...
- ANIS LALA DANI

- Jan 28, 2024
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़:-
हवलदार प्रीति रजक बीते रविवार को प्रमोशन पाकर भारतीय सेना में सूबेदार का पद संभालने वाली पहली महिला बन गई हैं. प्रीति रजक, एक चैंपियन ट्रैप शूटर हैं. सूबेदार रजक दिसंबर 2022 में सैन्य पुलिस कोर में सेना में शामिल हुई थीं. सेना ने कहा, "भारतीय सेना के साथ-साथ देश की महिलाओं के लिए गर्व का क्षण है. आज ट्रैप शूटर हवलदार प्रीति रजक को सूबेदार के पद पर पदोन्नत किया गया."





.jpg)








