घेराबंदी कर पुलिस ने दबोचा, मंदिर के पीछे बेच रहा था शराब.....
- ANIS LALA DANI

- Jan 18, 2024
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
बिलासपुर - लालखदान परिया पारा में देशी शराब बेचनेवाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उससे 36 पाव देशी प्लेन शराब जब्त की गई है। पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि लाल खदान परियापारा निवासी विशाल पासी नामक व्यक्ति मंदिर केपीछे खेत में अवैध रूप से देशी शराब बेच रहा है। इस पर पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर विशाल पासी को पकड़ा। उससे 36 नग 180 एमएल वाली शीशी में भरी करीब 6.480 लीटर देशी शराब मिली। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।





.jpg)







