पुलिस द्वारा 30 ली महुआ शराब और 5 क्विंटल लहन बरामद...
- ANIS LALA DANI

- Dec 31, 2023
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
भिलाई - नशे के कारोबारी पर दुर्ग पुलिस की कार्यवाही जारी है। थाना रानीतराई क्षेत्र में 30 ली महुआ शराब और 5 क्विंटल लहन बरामद किया गया है। वही थाना मोहन नगर क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब रखकर बिकी करते आरोपी बैजू मरकाम को भी गिरफ्तार किया गया।
आरोपी द्वारा अवैध लाभ अर्जित करने देशी मदिरा रखकर बिकी किया जा रहा था। आरोपी को मौके से घेरबंदी कर पकड़ा गया। कब्जे से 40 नग देशी मदिरा पौवा जप्त किया गया।





.jpg)







