पुलिस द्वारा एरिया कमांडर सहित दो उग्रवादियों को किया गया गिरफ्तार...
- ANIS LALA DANI

- Dec 31, 2023
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
चतरा - चतरा पुलिस ने टीएसपीसी के एक एरिया कमांडर सहित दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी पिपरवार थाना क्षेत्र के बेंती बरवाटोली जंगल से हुई है। दोनों के पास से पुलिस ने एक देसी कारबाइन, एक यूएस मेड पिस्टल, एक देसी पिस्टल, 6 जिंदा गोली, टीएसपीसी का लेटर पैड, 25 पीस पर्चा और मोबाइल बरामद किया है।
गिरफ्तार उग्रवादियों में पिपरवार थाना क्षेत्र के बरवाटोली निवासी नीरज गंझू उर्फ जयमंगल और इसी गांव का धनेश्वर करमाली उर्फ ढेला उर्फ डीके शामिल हैं। नीरज टीएसपीसी का एरिया कमांडर है। नीरज पर बालूमाथ, खलारी और पिपरवार में चार मामले दर्ज हैं। एसपी राकेश रंजन ने को बताया कि 19 दिसंबर को बिलारी गांव में जय अंबे ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के दो हाइवा में आग लगा दी गई थी। मामले में पिपरवार थाना में केस दर्ज किया गया था।
गुप्त सूचना पर छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने बेती बरवाटोली जंगल में दो व्यक्तियों को भागते हुए पकड़ा। छानबीन के दौरान उनके पास से हथियार बरामद किए गए। उक्त दोनों ने घटना में अपनी संलप्तिता स्वीकार करते हुए अन्य सहयोगियों के भी नाम का खुलासा किया है।





.jpg)







