दोंदेखुर्द में प्लाई ऐश डंपिंग बना परेशानियों का सबब....
- ANIS LALA DANI

- Jul 11
- 1 min read
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की कलम से:-
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहवासी परेशान, बारिश में बन रहा कीचड़
रायपुर:- ग्राम दोन्देखुर्द में अवैध प्लाई ऐश डंपिंग हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी वासियों के लिए परेशानी बनता जा रहा है। यहां मुख्य मार्ग से लगा हुआ एक बंद पड़े चूना पत्थर खदान में शासकीय नियमो को ताक पर रखकर बिना पंचायत प्रस्ताव, बिना खनिज विभाग, पर्यावरण एवं राजस्व विभाग के अनुमति दो ट्रांसपोर्टरों द्वारा अवैध तरीके से डंपिंग किया जा रहा है। बारिश में कीचड़ बन जाने से परेशानी

और बढ़ गई है। ग्रामीणों एवं कॉलोनी निवासियों ने इस मामले की शिकायत भाजपा के विधान सभा मंडल महामंत्री चंद्रशेखर वर्मा एवं पूर्व उपसरपंच सूरज टंडन से किया है जिस पर उनके द्वारा तहसीलदार को इस मामले पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करने को कहा गया। जल्द ग्रामीणों के साथ जल्द कलेक्टर एवं अन्य संबंधित विभागों से शिकायत करने की बात कही है। बताया जाता है कि हाइवा एवं जेसीबी चलाकर हाई टेंशन तार को 2 बार तोड़ दिया गया और उससे घंटों तक बिजली बाधित रही।





.jpg)







