गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 वे शहीदी पर्व पर 1000 श्रद्धालु दर्शन सिमरन यात्रा में शामिल होंगे....
- ANIS LALA DANI

- Jul 21
- 2 min read
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की कलम से:-
धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर देने वाले देने वाले सिक्ख कौम के नौवे गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का शहीदी पर्व सिक्ख समाज प्रतिवर्ष बहुत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाता है, इस वर्ष 350 वां वर्ष (शताब्दी) होने के कारण गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी स्टेशन रोड रायपुर ने उनके चरण स्पर्श प्राप्त स्थान धुबरी साहिब असम जाकर नमन करने के लिए स्पेशल ट्रेन से दर्शन सिमरन यात्रा का आयोजन किया है जिसमें 1000 श्रद्धालु शामिल होंगे
यह स्थान असम प्रांत के धुबरी जिले में ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर स्थित है, सिक्ख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी ढाका से असम जाते हुए यहां पर 1505 ईस्वी में आए थे और नॉर्वे गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी यहां 1669 ईस्वी में पहुंचे थे उनके चरण स्पर्श स्थान पर भव्य गुरुद्वारा निर्मित है, उनके शहीदी पर्व पर प्रतिवर्ष यहां मेला लगता है जिसमें देश-विदेश से सिक्ख श्रद्धालु शामिल होते हैं

तख्त नांदेड साहिब, तख्त आनंदपुर साहिब, तख्त दमदमा साहिब, अकाल तख्त अमृतसर साहिब, तख्त पटना साहिब, प्रत्येक सिक्ख की आस्था के केंद्र हैं. हर सिक्ख प्रतिदिन अरदास में उनका स्मरण करता है एवं उसकी इच्छा रहती है कि वह उस पवित्र स्थान में जाकर, दर्शन करे माथा टेके।

14 नवंबर को दर्शन सिमरन यात्रा रायपुर से आरंभ होकर, पांचो तख्त साहिब के दर्शन कर 24 नवंबर को धुबरी साहिब असम पहुंचेगी वहां उस पवित्र स्थान के दर्शन कर, वहां शहीदी पर्व पर आयोजित विशेष समागम में शामिल होने के बाद 27 नवंबर को यह यात्रा वापिस रायपुर पहुंचकर संपन्न होगी।श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तकनीक आधारित व्हाट्सएप इंटीग्रेशन का उपयोग किया गया है जो भारत में पहली बार किसी धार्मिक यात्रा में उपयोग किया जा रहा है जिसमे वर्चुअल सेवक के माध्यम से समस्त विवरण, व्यवस्था, समय सारणी, सीटों की संख्या, ऑनलाइन बुकिंग, बुकिंग स्टेटस 24*7 उपलब्ध रहेगा. साथ ही व्हाट्सएप नंबर 9009118800 विशेष रूप से जारी किया गया है जिस पर इस यात्रा संबंधी समस्त विवरण उपलब्ध रहेगा।
स्पेशल ट्रेन में एक बोगी को विशेष रूप से सजाया जाएगा जिसमें श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप प्रकाशमान रहेगा जिसमें सफर के दौरान भजन कीर्तन होता रहेगा ट्रेन के सभी कोच में स्पीकर लगा रहेगा जिसमें श्रद्धालु अपनी बर्थ पर बैठे बैठे भजन कीर्तन सुन सकेंगे. पानी, चाय, नाश्ता, लंगर, अवशयक दवाइयां फर्स्ट एड किट की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।





.jpg)







