वन अमला की लापरवाही से वृद्ध भालू की मौत...जानें वजह
- ANIS LALA DANI
- Dec 19, 2023
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
शाहडोल- केशवाही वन परिक्षेत्र के ममरा बीट के राजस्व क्षेत्र के रकसल्ली में भालू की मौजूदगी की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी थी। सूचना के कई घण्टे बाद वन अमला मौके पर पहुंचा। बताया जा रहा है की भालू को समुचित इलाज समय पर नहीं मिला, जिसकी वजह से भालू की मौत हो गई है।
मामले में केशवाही वन परिक्षेत्र के रेंजर अंकुर तिवारी ने बताया कि राजस्व क्षेत्र के रकसल्ली में भालू के होने की सूचना मिली थी। भालू वृद्ध था और वह बीमार भी था। जिसके बाद उपचार शुरू करने से पहले ही उसने मौके पर दम तोड़ दिया। इधर, पशु चिकित्सा अधिकारी केशवाही द्वारा पोस्टमार्टम के बाद नर भालू का शवदाह परिक्षेत्र कैम्पस केशवाही में कराया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि, भालू को स्थानीय लोगों ने देखा था वह तड़प रहा था। मामले की जानकारी स्थानी वन अमले को दी गई, लेकिन कई घंटे बाद वन अमला मौके पर पहुंची जिसकी वजह से भालू ने दम तोड़ दिया।