पर्यवेक्षक आ रहे रायपुर, सीएम का नाम बीजेपी ने किया तय...
- ANIS LALA DANI

- Dec 7, 2023
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
ओम माथुर, नितिन नबीन के साथ कल बीजेपी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक रायपुर आ सकते हैं। सीएम का नाम लगभग तय कर लिया गया है। रायपुर में ये पर्यवेक्षक विधायकों से रायशुमारी करेंगे, इसके बाद नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।
इससे पहले बुधवार को छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीते 2 सांसदों ने अरुण साव और गोमती साय ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, रेणुका सिंह भी दिल्ली में हैं। इस्तीफे की बात पर उन्होंने कहा कि पार्टी जैसा निर्देश देगी, वैसा करेंगे। इसके बाद ये साफ हो गया कि इन नेताओं की प्रदेश में ही अहम भूमिका रहने वाली है।





.jpg)







