*NSUI ने सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने में तकनीकी समस्याओं के कारण विलंब शुल्क माफ करने की मांग की....
- Altamash Dani
- Nov 28, 2024
- 1 min read
*तिथि: 27 नवंबर 2024*
*स्थान: रायपुर*
*NSUI ने सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने में तकनीकी समस्याओं के कारण विलंब शुल्क माफ करने की मांग की*
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
रायपुर जिला NSUI के प्रतिनिधिमंडल ने पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छात्रों को सेमेस्टर परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म भरने में हो रही तकनीकी समस्याओं के कारण विलंब शुल्क माफ करने की मांग की गई।
NSUI का कहना है कि विश्वविद्यालय के ऑनलाइन पोर्टल में बार-बार आ रही तकनीकी खामियों की वजह से कई छात्र समय पर फॉर्म नहीं भर सके। इसके चलते छात्रों को अनावश्यक रूप से विलंब शुल्क का सामना करना पड़ रहा है। NSUI ने विश्वविद्यालय प्रशासन से आग्रह किया कि तकनीकी समस्याओं को देखते हुए विलंब शुल्क को तत्काल प्रभाव से माफ किया जाए।

NSUI जिला उपाध्यक्ष तारिक अनवर खान ने कहा, "यह छात्रों की गलती नहीं है कि पोर्टल सही ढंग से काम नहीं कर रहा। विश्वविद्यालय को इस समस्या की जिम्मेदारी लेते हुए छात्रों को राहत प्रदान करनी चाहिए।" उन्होंने यह भी मांग की कि भविष्य में ऐसी समस्याओं को रोकने के लिए ऑनलाइन प्रणाली को अधिक सुदृढ़ और सुगम बनाया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश सचिव अतिक मेमन, जिला महासचिव संस्कार पांडेय, वरुण चावड़ा, आशीष बाजपाई उपस्थित रहे.