जोन 9 में अधिकारियो की लापरवाही, पानी, साफ सफाई और खम्बो मे लाइट की व्यवस्था तक नहीं -अज़ीम खान, अध्यक्ष रायपुर लोकसभा |
- Altamash Dani
- Sep 25, 2024
- 1 min read
जोन 9 में अधिकारियो की लापरवाही, पानी, साफ सफाई और खम्बो मे लाइट की व्यवस्था तक नहीं -अज़ीम खान, अध्यक्ष रायपुर लोकसभा
जोन 9 में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, अधिकारीयों की लापरवाही -अनवर हुसैन
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
रायपुर,25/09/2024- आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष अज़ीम खान व मोवा के पूर्व पार्षद अनवर हुसैन के नेतृत्व में आज जनता को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओ के मिलने में हो रही समस्या से अवगत कराने ज़ोन क्रमांक 9 के कमिश्नर से मुलाकात करने पहुचे जहा कमिश्नर से मुलाकात नही हो पाई उनके जगह ई पदमाकर जी से मुलाकात कर बिजली पानी एवं हाल ही में बनी सड़क के निर्माण में गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण के बारे में बताया जिसपर पदमाकर जी के द्वारा त्वरित निदान के लिए स्थल का निरीक्षण कर कार्यवाही करने की बात कही गई । अज़ीम खान एवं पूर्व पार्षद अनवर हुसैन के साथ आये सभी वार्डवासियों को आश्वस्त करते हुए अधिकारी ने जांच कर दोषियों पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ।
आज के इस कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी के रायपुर लोकसभा अध्यक्ष अज़ीम खान व पूर्व पार्षद अनवर हुसैन के अलावा कलावती मार्को, स्वाति तिवारी, सुरेन्द्र बिसेन, विकास दस मानिकपुरी, नरेन्द्र ठाकुर, मो जिलानी के अलावा अधिक सख्या में वार्डवासी शामिल थे।
मिहिर कुर्मी
प्रदेश मीडिया प्रभारी
आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़
8461830001