नामीबिया के राष्ट्रपति हेज गिंगोब का हुआ निधन, जाने कारण....
- ANIS LALA DANI

- Feb 5, 2024
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़:-
नामीबिया के राष्ट्रपति हेज गिंगोब का आज (04 फरवरी 2024) तड़के सुबह निधन हो गया. नामीबिया के राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया कि उन्होंने आखिरी सांस विंडहोक स्थित एक अस्पताल में ली. हेज गिंगोब ने 82 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा है. नामीबियाई राष्ट्रपति के रूप में दूसरी बार चुने गए गिंगोब ने पिछले महीने ही खुलासा करते हुए बताया था कि वह कैंसर से पीड़ित हैं और इसका इलाज करा रहे हैं.





.jpg)








