ढोलक की थाप पर नाचे सांसद-विधायक, मैनपाट में भाजपा की मास्टर क्लास....
- ANIS LALA DANI

- Jul 9
- 1 min read
ब्रैकिंग ADN न्यूज़ :-
मैनपाट:- छत्तीसगढ़ के शिमला में चल रहे बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर का आज तीसरा दिन है. आज बीजेपी के सांसद-विधायकों ने योगाभ्यास से प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत की. वहीं दूसरे दिन अंतिम सत्र में लोकरंग अर्जुंदा का कार्यक्रम रखा गया था, जहां मंत्री-विधायक ढोलक की थाप पर नाचते नजर आए

मैनपाट में चल रहे बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर का आज तीसरा दिन है. बीजेपी के सांसदों और विधायकों ने प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत योगाभ्यास के साथ की. इस मौके राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, मुख्यमंत्री विष्णु देव सभी सांसद और विधायक मौजूद रहे. वहीं आज 3 सत्र के साथ प्रशिक्षण वर्ग का समापन होगा. आज हमारा विचार परिवार, पंच परिवर्तन एवं शताब्दी वर्ग की योजनाओं पर सत्र होगा. इसके बाद छत्तीसगढ़ प्रांत प्रचारक अभय राम का सत्र में व्याख्यान होगा फिर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष मंत्री-सांसदों के सवालों का समाधान करेंगे.
वहीं कल प्रशिक्षण के दूसरे दिन अंतिम सत्र में लोकरंग अर्जुंदा का कार्यक्रम रखा गया था. जहां सीएम विष्णु देव साय ढोलक बजाते नजर आए. वहीं बीजेपी के सांसद और विधायक ढोलक की थाप पर नाचते-झूमते नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसमें धरसीवा विधायक अनुज शर्मा मुख मुरली बजाए गाना गाते नजर आ रहे हैं.
वहीं प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन नेताओं की ‘क्लास’ लेने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे थे. नेताओं को टिप्स देने के बाद वह मशहूर पर्यटन स्थल ‘उल्टा पानी’ पहुंचे. यहां के प्राकृतिक नजारों को देखकर वह मंत्रमुग्ध हो गए और कहा- ‘यह स्थल बेहद ही अद्भुत, अकल्पनीय और अविश्वसनीय जैसा है.’





.jpg)







