22 राज्यों में 60,000 से ज्यादा हेलमेट फ्री में बांटे...
- ANIS LALA DANI

- Jan 6, 2024
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
नोएडा के रहने वाले राघवेन्द्र अब देश विदेश में भी हेलमेट मैन के नाम से जाने जाते हैं. राघवेंद्र अब जहां भी जाते हैं आप उनके सिर पर ये हेलमेट हमेशा पाएंगे. दरअसल राघवेंद्र लोगों को जागरूक करने की कोशिश करते हैं कि वो अगर बाइक से जा रहे हैं तो हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें. पिछले 10 साल से राघवेंद्र सड़क पर लोगों को फ्री में हेलमेट बांट रहे हैं. पिछले दस साल में राघवेंद्र 60,000 से ज्यादा हेल्मेट बांट चुके हैं. दोस्त की मौत के बाद शुरू की मुहीम राघवेंद्र बताते हैं कि 10 साल पहले उनके एक दोस्त की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. उनका दोस्त बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था. तब से राघवेंद्र ने इस काम को अपना मिशन बना लिया. राघवेंद्र अब तक 22 राज्यों में अपनी मुहिम चला चुके हैं.राघवेंद्र कहते हैं कि मौजूदा हिट एंड रन कानून जिस रूप में सामने आया है वो बेहद शानदार है. वो कहते हैं कि बहुत सारे सड़क हादसों में आज तक पीड़ित परिवार तक मुआवजे की रक़म नहीं पहुंची है. जो लोग कानून का विरोध कर रहे हैं उन्हें एक बार और सोचना चाहिए क्योंकि किसी की जान से बढ़कर और कुछ नहीं है. राघवेंद्र के यह मुहिम लगातार जारी है और इसका मकसद बस एक ही है जिस तरह से उन्होंने अपने दोस्त को खो दिया कोई और परिवार अपने किसी प्रिय को इस तरह से न खोए |





.jpg)







