गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रमों में शामिल हुए विधायक अनुज....
- ANIS LALA DANI

- Dec 19, 2025
- 2 min read

उनका जीवन इस बात का प्रमाण है कि शांति, सत्य और साहस से समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है- अनुज
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
बाबा गुरु घासीदास जी के जयंती के पावन अवसर पर आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम धनसुली,
बरौंडा, सिलयारी, मौहागांव, सिलतरा, सोण्ड्रा, निमोरा गुमा, पिरदा व नगर पंचायत खरोरा, कुंरा में बाबा गुरु घासीदास जी के शोभा यात्रा, पूजा अर्चना व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमें क्षेत्रीय विधायक अनुज शर्मा शामिल हुए|

इस अवसर पर विधायक ने गुरु गद्दी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और क्षेत्रवासीयों के सुख समृद्धि व निरंतर प्रगति की कामना की और गुरु घासीदास बाबा जी के आदर्शों को स्मरण किया।
विधायक अनुज शर्मा ने शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज का यह दिन केवल एक उत्सव नहीं है, बल्कि यह संकल्प लेने का दिन है।
गुरु घासीदास बाबा जी एक महान संत होने के साथ ही सामाजिक क्रांति के अग्रदूत भी थे। उनका जीवन इस बात का प्रमाण है कि शांति, सत्य और साहस से समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है।

बाबा जी ने आज से सदियों पहले ऊंच-नीच, छुआछूत और भेदभाव के विरुद्ध जो अलख जगाई थी, वह आज भी हमारे समाज के लिए उतनी ही प्रासंगिक है। बाबा का संदेश 'मनखे-मनखे' एक समान' बाबा गुरु घासीदास जी ने उस दौर में समाज को दिशा दिखाई जब समाज ऊंच-नीच, छुआछूत और पाखंड के अंधेरे में डूबा हुआ था। उन्होंने गिरौदपुरी की तपोभूमि से एक ऐसा मंत्र दिया जिसने मानवता की परिभाषा ही बदल दी "मनखे-मनखे एक समान"।

उन्होंने हमे सिखाया कि ईश्वर की नजर में कोई छोटा या बड़ा नहीं है।'सतनाम' का मार्ग ही जीवन का असली मार्ग है। उन्होंने न केवल मनुष्यों बल्कि पशु-पक्षियों के प्रति भी दया भाव रखने का संदेश दिया। हमारी सरकार बाबा गुरु घासीदास जी के बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी आस्था का केंद्र गिरौदपुरी धाम न केवल एक तीर्थ है, बल्कि बाबा के विचारों की जीवंत पाठशाला है।

"सबका साथ, सबका विकास" का हमारा संकल्प वास्तव में बाबा के "समानता" के संदेश का ही विस्तार है।

इस मंगल अवसर पर मैं आप सभी को और पूरे प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। बाबा जी का आशीर्वाद हम सभी भक्तजनों पर सदैव बना रहे।
जयंती के अवसर पर क्षेत्रवासीयों ने बहुत ही सुंदर पंथी नृत्य प्रस्तुत किया|





.jpg)







