घंटों इंतजार के बाद भी नहीं मिली दवाइयां, मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओपीडी में....
- ANIS LALA DANI
- Dec 19, 2023
- 2 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
पटना - राज्य के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओपीडी में कहने को सभी दवाइयों का पर्याप्त भंडार है, यहां लगभग 104 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध हैं, लेकिन मरीजों को ये दवा उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं |
पीएमसीएच में इलाज कराने वाले मरीजों को डॉक्टरों द्वारा लिखी गई दवाइयों में से एक-चौथाई से आधी दवाइयां ही मिल रही है, चिकित्सकों को बाहर की दवा नहीं लिखने का निर्देश भी अस्पताल प्रशासन द्वारा दिया गया है, इसके बावजूद इन दवाइयों के लिए मरीजों को एक से दो घंटा तक काउंटर पर कतार में खड़ा रहना पड़ता है, लेकिन दवा वितरण काउंटर पर उन्हें पूरी दवाईयां नहीं मिल पाती है, चिकित्सकों की लिखी आधे से ज्यादा दवाइयां बाहर के काउंटर से खरीदनी पड़ रही है | दवा वितरण काउंटर पर मरीजों को दी जानेवाली दवाइयों की पड़ताल की गई, तब मरीजों से जुड़ी परेशानी सामने आई |
बीसीसीआई में शुरू हुआ महिला उद्यमिता प्रशिक्षण का नया बैच बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज(बीसीसीआई) के बैनर तले संचालित निशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में सिलाई-कटाई, ब्यूटिशियन व कम्प्यूटर क्लास का नया बैच से शुरू हुआ | इसका उद्घाटन बीसीसीआई अध्यक्ष सुभाष पटवारी व पूर्व अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि बीसीसीआई स्थित कौशल विकास केंद्र वर्ष 2014 से संचालित है. इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है, कोरोना महामारी के दौरान यहां चलने वाले पाठ्यक्रम मार्च 2020 से बंद किा गया था. स्थिति सामान्य होने के बाद इसे फिर से शुरू किया जा रहा है. इस मौके पर आशीष शंकर, पशुपति नाथ पांडेय, मुकेश कुमार जैन, अजय गुप्ता, राकेश कुमार, राजेश माखरिया सहित कई लोग मौजूद रहे |