नहीं थम रहा मणिपुर हिंसा....फायरिंग में 13 लोगों की मौत
- ANIS LALA DANI

- Dec 6, 2023
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़:-
पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी. यह हिंसा राज्य के तेंगनोउपल जिले में हुई. यहां सोमवार दोपहर दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग में 13 लोगों की मौत हो गई.
एक अधिकारी ने बताया कि जिले के लेतीथू गांव के पास दो समूहों के बीच फायरिंग हुई. फायरिंग की सूचना मिलने पर हमारे सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे, जहां से हमने 13 शव बरामद किए. हमें शवों के पास से कोई हथियार नहीं मिले. सूत्रों का कहना है कि मृतक यहां के स्थानीय निवासी नहीं लग रहे. ऐसा लग रहा है कि ये लोग कहीं और से आए थे और फायरिंग में शामिल थे.





.jpg)







