अपने घर में डबल मर्डर करने वाला गिरफ्तार, महिला की हालत नाजुक....
- ANIS LALA DANI

- Jan 7, 2024
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
बालोद - जिला के पुरूर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम उसरवारा में अपनी मां, पत्नी और अपने दो माह के बच्चे पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक वार करने वाले आरोपी युवक भवानी निषाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा। बता दें कि शनिवार को हुई इस घटना में आरोपी द्वारा अपनी माता शांति बाई और स्वयं के दो माह के बच्चे वैभव को धारदार टांगिया से वार कर मौत के घाट उतार दिया। यही नहीं आरोपी ने अपनी पत्नी पर भी टांगिया से वार किया जिससे उसकी पत्नी जागेश्वरी निषाद गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए धमतरी स्थित अस्पताल में भर्ती किया गया है। आरोपी द्वारा प्रयुक्त टांगिया को पुलिस ने जप्त कर लिया है। गांव में इस धटना के बाद सनसनी फ़ैल गई है।





.jpg)








