सुरक्षा का अभाव, छुट्टियां मनाने के लिए दर्शनीय स्थल व पिकनिक स्पॉट पर जाएंगे लोग...
- ANIS LALA DANI

- Dec 25, 2023
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
जांजगीर- न्यू ईयर के अवसर पर जिले के पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ लगती है। कुछ लोग नदी में स्नान भी करने लगते हैं। ऐसी स्थिति में पानी का बहाव तेज हो जाने के कारण बहने की भी आशंका रहती है। पिछले साल देवरी चिचोली के पास हुए हादसे में दो युवकों की मौत हो गई थी।
विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए जिला पुलिस द्वारा पंतोरा चौकी के अंतर्गत आने वाले देवरी पर्यटन स्थल पर अस्थायी पुलिस सहायता केंद्र बनाया गया है। इस सप्ताह भर नए साल के स्वागत की तैयारियां होंगी। शीतकालीन अवकाश हो जाने के कारण लोग अपनी छुट्टियां मनाने के लिए दर्शनीय स्थल व पिकनिक स्पॉट पर जाएंगे।





.jpg)







