ऋण पुस्तिका की कमी , वंदना राजपूत....
- ANIS LALA DANI

- Aug 1
- 2 min read
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की कलम से:-
रायपुर:- प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि राज्य सरकार की उदासीनता के कारण पटवारियों के पास ऋण पुस्तिका भी उपलब्ध नहीं है। जमीन की रजिस्ट्री व प्रमाणीकरण के बाद लोग पुस्तिका लेने के लिए भटक रहे हैं। कई महीनां से ऋण पुस्तिका उपलब्ध नहीं है, कई हजारों लोग जमीन की खरीदी बिक्री करते हैं और उसके बाद ऋण पुस्तिका के लिए भटकना पड़ रहा है। लोग बार-बार पटवारी से निवेदन कर रहे हैं उनकी खरीदी हुई जमीन की ऋण पुस्तिका बना कर दे दें, लेकिन अधिकांश पटवारी के पास ऋण पुस्तिका खत्म हो गई है और पटवारी का कहना है कि इनकी सूचना तहसीलदार को दे दिए हैं। कार्यालय से उन्हें ऋण पुस्तिका भी नहीं मिल रहा है। ऋण पुस्तिका के अभाव में लोग आक्रोशित हैं जिनकी ऋण पुस्तिका खराब हो गई है उन्हें भी पुस्तिका नहीं मिल पा रहा है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि तहसील ऑफिस का काम काज पूरा भगवान भरोसे है। तहसील और नायाब तहसीलदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। तहसीलदारों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण राज्य के राजस्व में भी बहुत नुकसान होगा और पूरा कामकाज ठप होने के कारण जनता तो परेशान है ही। भारतीय जनता पार्टी के नेता चुनाव के पहले बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन जैसे ही सत्ता में काबिज होते हैं वैसे ही अपने वादे भूल जाते हैं जिनके कारण हर वर्ग के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि तहसीलदार भी परेशान है क्योंकि पारदर्शिता से प्रमोशन नहीं हो पा रहा है। प्रमोशन सिर्फ उनका होगा जो बड़े नारियल यानी कमीशन मंत्री के बंगले तक पहुंचाएंगे उनका ही प्रमोशन होगा जिनके कारण तहसीलदार सामूहिक रूप से प्रमोशन हो सके उसके लिए चंदा इकट्ठा कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में चंदा दो और प्रमोशन लो खूब चल रहा है। भ्रष्टाचार से मुक्त होने के वादे करने वाले भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के महासागर में डूब गया है जिधर देखो उधर कमीशन, यदि कमीशन नहीं दोगे तो काम नहीं होगा।





.jpg)







