आत्महत्या मामले में हुए लाइन अटैच, हेड कांस्टेबल ने पैसे के लिए बनाया था दबाव...
- ANIS LALA DANI

- Nov 28, 2023
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
गरियाबंद चोरी के आरोप में फंसे युवक के आत्महत्या के बाद सुसाइट नोट में पुलिस के एक लाख रुपए मांगे जाने के मामले में गरियाबंद एसपी ने कार्रवाई की है. फिंगेश्वर थाना में पदस्थ हेड कान्सटेबल दुलेश्वर बघेल को लाइन अटैच करने के साथ एएसपी के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया है |
लफंदीकला के युवक राजाराम निषाद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उसके पास मिले सुसाइट नोट में फिंगेश्वर थाना के कर्मियों पर एक लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया था. वहीं मृतक के भाई का आरोप था कि चोरी के मामले में राजाराम को थाना में बुलाकर पूछताछ के नाम पर पुलिस ने जमकर पिटाई की थी |





.jpg)







