आईटी की रेड जारी, कोयला व्यवसायी के यहां.....
- ANIS LALA DANI

- Jan 18, 2024
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आईटी की टीम ने छापा मारा है, रायगढ़ के बंटी डालमिया के पार्क एवेन्यू घर पर इनकम टैक्स की टीम ने दबिश दी है, इनकम टैक्स के लगभग 100 से ज्यादा अधिकारी एवं कर्मचारी की मौजूदगी में बंटी डालमिया के घर, ऑफिस और प्लांट में कार्रवाई जारी है, इनकम टैक्स के कर्मचारी एवं अधिकारी लगभग 20 से ज्यादा गाड़ियों में बंटी डालमिया के घर, ऑफिस और प्लांट में करीब सुबह 9 पहुंचे, बताया जा रहा कि बंटी डालमिया कोयला व्यवसाय के अलावा इंडस एनर्जी में पाटनर के साथ ही ओड़िशा में भी कई संस्थान में पार्टनर है, इसके अलावा खुद कई संस्थान को संचालित करते हैं |





.jpg)







