झिरमघाटी नक्सली हमले का आज तक न्याय नहीं मिल पाना दुर्भाग्य रहा है....
- ANIS LALA DANI

- May 24, 2024
- 1 min read
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
कांग्रेस सरकार में उम्मीद थी सच सामने आयेगा। राजनीति करण हो गया l हम जैसे कांग्रेस के निष्ठावान सिपाही कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए l सच के सामना करने में असफल है कांग्रेस नेता l झिरमघाटी का राजनीतिक रोटी सेकंने का काम किया l पूर्व मुख्यमंत्री सबूत जेब में लेकर घूम रहे है मैं निवेदन करता हूँ उसे तत्काल सार्वजनिक करे ताकि हम सभी पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके l इस पर कांग्रेस राजनीति करण बंद करे l छत्तीसगढ़ की जनता अब कांग्रेस के लोगो पर विश्वास करना बंद कर देंगे l छत्तीसगढ़ प्रदेश में डबल इंजन मोदी एवं विष्णु देव साय सरकार के कार्यकाल में बस्तर शांति वार्ता के लिए आगे बढ़ रही है l नक्सली हमले के षड्यंत्रकारी बेनकाब होंगे l झिरमघाटी नक्सली हमले में घायल रहे बीजेपी नेता डाँ. चौलेश्वर चंद्राकर l





.jpg)








