माता-पिता की उम्मीद पर खरा उतरना हर बच्चे का कर्तव्य होता है: बृजमोहन अग्रवाल
- ANIS LALA DANI

- Jan 30, 2024
- 1 min read
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
रायपुर 29 जनवरी-
शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सोमवार को महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय में अन्तर्विद्यालयीन सांस्कृतिक प्रतियोगिता का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, जिंदगी में शिक्षा का बहुत महत्व है। शिक्षा के जरिए हम अपने भविष्य का निर्माण करते हैं साथ-साथ अपने माता-पिता की उम्मीदों को भी पूरा करते हैं।
अपने माता-पिता की उम्मीद पर खरा उतरना हर बच्चे का कर्तव्य होता है। हर मां बाप अपने बच्चे को ऊंची से ऊंची शिक्षा देना चाहता है। लेकिन केवल शिक्षा से ही सब कुछ नहीं होता। व्यक्ति के चौतरफा व्यक्तित्व विकास के लिए खेल कूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल होना भी काफी महत्वपूर्ण है।
इस मौके पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
कार्यकम में डी.के. अग्रवाल, प्राचार्य, डॉ. वाई.के राजपूत, डॉ के.के अवस्थी, अनुराग अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अजय समेत तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।





.jpg)










