सीमा पर दमन से गुजरात आने वाले लोगों की जांच शुरू...
- ANIS LALA DANI
- Dec 31, 2023
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
वापी - 31 दिसंबर को लेकर राज्य पुलिस अलर्ट हो गई है. वलसाड जिले की वापी शहर पुलिस ने वापी दमन की सीमा पर दमन से गुजरात आने वाले लोगों की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि दमन से कई लोग शराब पीकर गुजरात आते हैं।
फिर दाभेल चेक पोस्ट पर, काचीगाम चेक पोस्ट पर पुलिस कर्मियों ने दमन से आने वाले वाहन चालकों की जांच की। जिसके तहत वापी शहर क्षेत्र में आने वाली चेकिंग के दौरान दोनों चेक पोस्ट से करीब 50 शराबियों को पकड़कर टाउन थाने ले जाया गया |
पुलिसकर्मियों ने दमन से आने वाले कार चालक, बाइक चालक, रिक्शा चालक, रिक्शा में सवार यात्रियों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की। वाहनों की डिक्की समेत उसमें रखे सामान की भी जांच की। पुलिस की इस कार्रवाई से दमण से आने वाले वाहन चालकों और शराबियों में हड़कंप मच गया |