जैन साधु साध्वियों को चातुर्मास स्थल पर पैदल विहार के दौरान सुरक्षा प्रदान किए जाने राज्य अल्पसंख्यक का समस्त जिलों को निर्देश....
- ANIS LALA DANI

- Jul 1
- 1 min read
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की कलम से:-
जैन समाज के संगठनों द्वारा राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष से सौजन्य भेंट के दौरान पवित्र चतुर्मास और पर्यवुषण के आरंभ होने से अवगत कराया गया इस दौरान जैन साधु साध्वियों, संतों सेवादारों के साथ पैदल विहार करते हुए निर्धारित स्थल तक पहुंचते है जैन समाज में चातुर्मास एक पवित्र समय होता है चातुर्मास आरंभ होने से पूर्व साधु संतों का विहार होता है और चतुर्मास आरंभ होने पर विहार (यात्रा) नहीं होता अतः चातुर्मास के पूर्व विहार के दौरान दौरान साधु संतों सेवकों को यातायात आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो तथा वे पूर्ण धार्मिक वातावरण में विहार कर गंतव्य स्थान पर पहुंचने में किसी भी प्रकार का अवरोध परेशानी का सामना न करना पड़े

पवित्र चातुर्मास के दौरान जैन साधु संतों साध्वियों सेवादारों को पर्याप्त सुरक्षा को लेकर राज्य अल्पंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा द्वारा राज्य के समस्त जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करते हुए पर्याप्त सुविधा यातायात सुरक्षा उचित तरीके से मुहैया कराने निर्देशित किया गया

अमरजीत सिंह छाबड़ा
अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग





.jpg)







