आज हुई कंपाउंड इवेंट की प्रतियोगिता मे....
- ANIS LALA DANI
- Jan 14, 2024
- 1 min read

पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की कलम से:-
8/1/24- कंपाउंड इवेंट की प्रतियोगिता आज हुई है जिसमें विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और उसकी रिजल्ट इस प्रकार हैं...
रैंकिंग राउंड (६०मीटर +६०मीटर) में अभी खत्री दिल्ली से हैं जो की प्रथम स्थान पर हैं । मानव जाधव
द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान पर हैं गणेश मनी जो कि महाराष्ट्र से हैं
प्रकार बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर दिल्ली राज्य से ऐश्वर्या शर्मा द्वितीय स्थान पर दिल्ली राज्य से कुमुद सैनी कुमुद सैनी तृतीय स्थान पर बी नागा साइ आंध्र प्रदेश से हैं।
आज की प्रतियोगिता के आधार पर कल की प्रतियोगिता में टीम इवेंट और मिक्स इवेंट शामिल होंगे और विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनकर सम्मानित किया जाएगा।
व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक के लिए अभी खत्री और मानव यादव की भिड़ंत होगी वही बालिका वर्ग में रानी और अदिति कुमारी के बीच ।

ध्यान से पदक के लिए ऐश्वर्या शर्मा और पूजा पिल्लई के बीच होगी
बालक वर्ग में कांस्य पदक की प्रतियोगिता वाई कद्दियां और पुनंदा शर्मा के बीच होगी।