बिहार में परीक्षा के दौरान भड़कीं छात्राएं, जमकर हुआ हंगामा....जाने क्यूँ?
- ANIS LALA DANI

- Feb 2, 2024
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़:-
बिहार में आज से इंटरमीडियएट परीक्षा शुरू हो चुकी है. परीक्षा से पहले ही परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर में 30 मिनट पहले सेंटर पर पहुंचने का निर्देश दिया गया था. लेकिन परीक्षा के पहले दिन ही बहुत से छात्र-छात्रा देर से पहुंचे. लेकिन जब उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया तो इन लोगों ने हंगामा किया.
बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान लेट से आने के बाद एंट्री नहीं मिलने पर छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. घटना खगड़िया जिले की है, जहां देर से पहुंची छात्राओं को जब परीक्षा केंद्र में अंदर नहीं जाने दिया गया तो वो स्कूल की दीवार फांद कर अंदर दाखिल होने लगीं. ऐसा करने से रोके जाने पर छात्राएं नाराज हो गईं और एडमिट कार्ड फाड़ कर हाईवे पर प्रदर्शन करने लगीं. कुछ छात्राएं तो स्कूल पर ईंट-पत्थर भी फेंकती नजर आईं. कुछ ऐसा ही नजारा जहानाबाद और दूसरे जिलों के कुछ एग्जाम सेंटर में भी देखने को मिला.





.jpg)








