खेत को तालाब बना रहे है तो मिलेगी सब्सिडी, किसानों के लिए अच्छी खबर.....
- ANIS LALA DANI
- Jan 4, 2024
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
तालाब योजना का लाभ लेकर किसान अपने खेत में 600 घन मीटर यानी 20 मीटर चौड़े, 10 मीटर लंबे और 3 मीटर गहरे तालाब का निर्माण करवा सकेंगे. इसके लिए किसान के पास कम से कम आधा हेक्टेयर जमीन होना अनिवार्य है. इस योजना के तहत पहले किसानों को 1200 घन मीटर का तालाब खुदवाने पर 52 हजार 500 रुपये की सब्सिडी मिलती थी |
वहीं अब छोटे किसानों को 600 घनमीटर का तालाब खुदवाने पर 26 हजार 250 रुपए का अनुदान मिलेगा, योजना के तहत अनुदान का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को ई-मित्र से ऑनलाइन आवेदन करना होगा, आवेदन के बाद दस्तावेज की हार्ड कॉपी कृषि विभाग के कार्यालय में जमा करवानी होगी, इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद किसान अपने खेतों में तालाब का निर्माण करवा सकते हैं |
इस योजना के अंतर्गत कृषि विभाग की ओर से आधे हेक्टेयर जमीन पर भी तालाब खुदवाने पर सब्सिडी दी जाएगी, अभी तक कृषि विभाग की ओर से एक हेक्टेयर वाले किसानों को ही तालाब खुदवाने पर सब्सिडी का लाभ दिया जाता था, इस कारण गांवों में छोटे किसान तालाब खुदवाने से वंचित रह जाते थे और उनकी फसल को पूरा पानी भी नहीं मिल पाता था, लेकिन अब आधे हेक्टेयर जमीन वाले किसानों को भी तालाब खुदवाने पर अनुदान का लाभ मिल सकेगा |