मोबाइल से होमवर्क O..बच्चों के भविष्य से खिलवाड़......
- ANIS LALA DANI

- Aug 10
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़:-
0..मोबाइल से होमवर्क।।
O.. बच्चों के भविष्य से खिलवाड़।।
0..बचपन छीन रहे हैं शासकीय व निजी स्कूल।।
o स्कूल के छुट्टी के बाद कभी भी भेजा जाता है (व्हाट्स एप में )होमवर्क।।
O.. शिक्षक अपनी जिम्मेदारी से विमुख हो रहे हैं
o..ब्लैक बोर्ड पर होमवर्क ना देकर ऑनलाइन होमवर्क भेजते हैं
o..कोरोना काल के समय की ऑनलाइन पढ़ाई पद्धति आज भी थोपी जा रही है।।
o.. हमने जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद को यह जानकारी दी है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस ऑनलाइन व्हाट्सएप में होमवर्क को बंद कर ब्लैक बोर्ड व कॉपी में होम वर्क दिए जाने हेतु नोटिस ,आदेश जारी करने का आश्वासन दिया है
o..बहुत जल्द पलकों व विद्यार्थियों को ऑनलाइन होमवर्क से निजात मिलेगी।।
0...ब्लैक बोर्ड व कॉपी पर होमवर्क देने व लिखने से अभ्यास एवं रिवीजन भी होता है ।
O...जिम्मेदार ,जागरूक व कर्तव्य निष्ट अधिकारी के होने से त्वरित समाधान व निदान होता है।
वर्तमान समय में महासमुंद जिला के जिला शिक्षा अधिकारी इस बात के मिसाल हैं।।
नोट:-माता-पिता अब बच्चों को मोबाइल से दूर रख सकेंगे वरना ऑनलाइन व्हाट्सएप होमवर्क के चलते स्वयं उन्हें बच्चों को मोबाइल देना पड़ता था।





.jpg)







