छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सराईपाली में कुटेला मिशनरी स्कूल में धर्मांतरण का मामला उठाया हिंदू संगठनों ने....
- ANIS LALA DANI
- Oct 23, 2024
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़:-
०छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सराईपाली में कुटेला मिशनरी स्कूल में धर्मांतरण का मामला उठाया हिंदू संगठनों ने -
०बुधवार और शनिवार के दिन पर अलग ड्रेस पर छपे "लोगो" जिस पर क्रास व बायबिल की फोटो पर आपत्ति जताई हिंदू संगठनों ने -
०भाजपा पिछड़ा वर्ग, बजरंग दल, जिला गौ रक्षा, वि.हि.प. एवं सभी हिंदू संगठनों ने जताया रोष-
०ब्रेकिंग ADN न्यूज़ पहुंचा कुटेला मिशनरी स्कूल- पक्ष लेने-।
०हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई,- इस बात को स्कूल प्रांगण हॉल या ऑफिस में कहीं चरितार्थ नहीं किया गया। सिर्फ़ ईसाइयत को छोड़कर।
०प्रिंसिपल स्कूल में मौजूद, लेकिन हमारे सामने नहीं आया अपना पक्ष रखने। 2 घंटे तक हमे इंतेज़ार कराया। सारा स्टाफ अपनी - अपनी बात रखता रहा - लेकिन सब बे मायने-।
०चंद दिनों पहले स्कूल टूर पर गये छात्र - छात्राओं व प्रिसिपल का छात्राओं और महिला स्टाफ के साथ खिचवाया फोटो शिक्षा जगत को शर्म शार कर गया।-- स्कूल की मान्यता रद्द होगी या प्रिंसिपल पर ही कार्यवाही--
०इस पूरी घटना क्रम का एक - एक पहलु, आरोप लगाने वाले, एवं अधिकारियों का बयान तथा ब्रेकिंग ADN न्यूज़ के पास सुरक्षित साथ साक्ष्य व सबूतों को अपने चैनल पर दिखायेंगे,
बहुत जल्द
इंतज़ार करें।